घर के सामने लगे उस पेड़ को
देखा था कुछ रोज़ पहले
सूखी निष्प्राण से शाखाओं को
जैसे जीने की कोई तलब ही नहीं थी
हर पांत सूखी थी
काँटों से भरा था उसका बदन
और छुपी थी उसमे टूटन और
दिल को चीरती से उदास चुभन
आज सुबह ऑंखें मलते
बाहर जा कर देखा तो पाया
सूखी शाखों में कुछ नवजात पत्तियां
सुर्ख रंग की, उग आई हैं
हर वर्ष, परत दर परत
बढ़ते, फैलते, पर बूढ़े होते तने में
यौवन अब भी बाकी था
ऊष्मा अब भी बाकी थी
प्रेमी वृक्ष के सीने में
कुछ थे शायद उमड़े आज अरमान
कि, शर्मा के प्रेयसी, पत्तियों
का हुआ ये हाल
हर वर्ष वसंत आता है
हर वर्ष - निष्प्राण, विह्वल दिखती वनस्पति
फिर सजक हो जाती है
फिर प्रेम कर बैठती है
फिर हरी भरी हो, लहलहा जाती है
हम मनुष्य ही क्यूँ
टूटे ह्रदय को
परत दर परत सीने में दफ़न किये जाते हैं ?
क्यूं भूल नहीं जाते किसी का मुह मोड़ लेना ?
क्यूं माफ़ नहीं कर पाते किसी के कड़वे शब्द ?
क्यों नहीं ओढ़ लेते हरियाली की चादर ?
हरीतिमा का आंचल ?
हर वसंत....
हर वसंत....
हर वसंत....
RESTLESS